ऋण को अनुमोदित हुए 50 आवेदन

नवादा। नगर परिषद में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टास्क फोर्स की बैठ

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jun 2016 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jun 2016 11:51 PM (IST)
ऋण को अनुमोदित हुए 50 आवेदन

नवादा। नगर परिषद में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने की। इस बैठक में स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त 50 आवेदनों को अनुमोदित किया गया। सभी अनुमोदित आवेदनों को संबंधित बैंकों को भेजा गया। जिसके बाद बैंक की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन प्रदान किया जाएगा। नगर मिशन प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वैसे जरुरतमंद लोग जो स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा लेना चाहते हैं, वे नगर परिषद में आवेदन जमा करते हैं। फिर टास्क फोर्स की बैठक में उन आवेदनों को अनुमोदित कर बैंकों को क्रेडिट ¨लकेज के लिए भेजा जाता है। बैठक में एमबीजीबी के वरीय प्रबंधक संजय कुमार, नगर प्रबंधक अमित सहाय, जिला उद्योग केंद्र के सांख्यिकी अभियंता मनोकामना कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी