गावों में निवास करती है असली प्रतिभा : निदेशक

नवादा। गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उसमें निखार लाने व गावों में छिपी प्रतिभा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 07:57 PM (IST)
गावों में निवास करती है असली प्रतिभा : निदेशक

नवादा। गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उसमें निखार लाने व गावों में छिपी प्रतिभा को निखारने वाले लोगों की। उक्त बातें रविवार को जन शिक्षा निदेशालय बिहार के निदेशक डा. विनोदानंद झा ने कही। वे लोक शिक्षा केन्द्र कुंज के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है। इन कार्यक्रमों में बच्चे वे सब सारी बातें सीखते हैं जो वे अपने विद्यालय में नहीं सीख पाते हैं। वहीं निदेशालय के उप निदेशक गालिब ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में जरूरत के सारे गुण विराजमान रहते हैं। पर उसमें निखार लाने वालों की कमी है। अगर ऐसे कार्यक्रम हर जगहों पर आयोजित किया जाय तो गांव की प्रतिभाएं सामने आ जायेगी। इसके पूर्व आरती विश्वकर्मा, सोनी कुमारी, मानसी कुमारी, नविता कुमारी, पूनम कुमारी व उनकी सहेलियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। इसके बाद समर कैंप के बच्चों के विचारों से निदेशक अवगत हुए तथा सराहना भी की। समर कैंप में बच्चों को अंगूठे के निशान व अंकों के माध्यम से तरह-तरह के चित्र बनाने की कला भी सिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार निराला व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सुनील दत्त ने किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिन्हा, जिला मुख्य समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा, एसआरजी पुष्पा, बीईओ प्रमोद कुमार ¨सह, केआरपी मो. मोइजउदीन, राजाराम, मुन्नी कुमारी, राजेश कुमार, सूर्यदेव प्रसाद, अनील ¨सह व केआरपी रामचन्द्र प्रसाद, प्रेरक रजनीकांत पाण्डेय, अनुप्रिया, प्रेरक संघ के प्रदेश सचिव अमरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र मांझी, संजय कुमार, रामदेव चौहान, मनोज कुमार, कामेश्वर राम आदि दर्जनों टोला सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी