केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर ही छलके जाम

नवादा। बिहार में शराबबंदी लागू हुए तीन साल से अधिक समय बीत गए हैं लेकिन अभी भी पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बावजूद जिले में शराब पीने-पिलाने का दौर जारी है। तस्वीर इसकी ताकीद कर रही है। यह तस्वीर कहीं और की नहीं बल्कि पैक्स चुनाव को लेकर बनाए गए जिला मुख्यालय स्थित केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र के पास की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:13 AM (IST)
केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर ही छलके जाम
केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर ही छलके जाम

नवादा। बिहार में शराबबंदी लागू हुए तीन साल से अधिक समय बीत गए हैं लेकिन अभी भी पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बावजूद जिले में शराब पीने-पिलाने का दौर जारी है। तस्वीर इसकी ताकीद कर रही है। यह तस्वीर कहीं और की नहीं, बल्कि पैक्स चुनाव को लेकर बनाए गए जिला मुख्यालय स्थित केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र के पास की है।

केंद्र के पीछे दीवार से सटे शराब की कई बोतलें बिखरी पड़ी हैं। एक सौ से अधिक शराब की बोतलें जिले में शराबबंदी की पोल खोल रही हैं। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।

शराब की बोतलों को देख माना जा रहा है कि जीत की जश्न के बाद खूब जाम छलकाए गए हैं। हैरत की बात यह है कि मतगणना केंद्र के पास सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया था। बावजूद शराब पीने-पिलाने का दौर जारी रहा। बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर केएलएस कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था।

सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने कहा कि इस बारे में जानकारी ली जाएगी। किसी भी सूरत में शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

-----------------

देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

संस, नवादा : नगर थाना की पुलिस ने रविवार को केएलएस कॉलेज के समीप देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में नरहट थाना क्षेत्र के फतेहपुर का बिट्टू कुमार, नालंदा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय का जितेंद्र कुमार व उमेश मांझी शामिल है।

chat bot
आपका साथी