जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां शुरु

हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के यौमे पैदाईश पर भव्य आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:04 AM (IST)
जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां शुरु

नवादा। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के यौमे पैदाईश पर भव्य आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इस खास दिन को यादगार बनाने में सभी मशगूल हो गए हैं। तैयारियों को मूर्त रूप देने को लेकर जिले में मुस्लिम संगठनों की बैठकों का दौर शुरु हो गया है। रबीउलअव्वल का चांद दिखने के बाद 12 दिसंबर को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा। इस त्योहार को लेकर इस्लामी धर्मावलंबियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है।

दस से सौ रुपये तक बिक रहे हैं झंडे

यौमे पैदाईस को लेकर धार्मिक झंडे की मांग काफी बढ़ गई है। 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में झंडे बाजार में उपलब्ध हैं। इन झंडों पर मदीना की तस्वीर, कलमा, सरकार की आमद मरहबा आदि अंकित है। नेशनल इस्लामिक फेसटिवल्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नेजाम खां कल्लू ने बताया कि जश्न-ए-ईद मिलादुनबी व जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अंसार नगर स्थित खानकाह अफजलिया में बैठक का आयोजन हुआ है। सदारत अरशद अफजली ने की। बैठक में जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियों पर चर्चा की गई। जुलूस के रूट निर्धारण को लेकर शनिवार को मदरसा फैजुलबारी में बड़ी बैठक करने का निर्णय लिया गया। नेजाम ने बताया कि जुलूस में निफ्फी की ओर से सीसीटीवी कैमरा का इंतजाम किया जाएगा। मौके पर फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चामो, मोख्तार खां, सगीर खां, अफजल खां, अजमल कादरी सहित कई लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी