निकरा कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी लगाने की दी गई जानकारी

संसू कौआकोल निकरा परियोजना के तहत संचालित प्रखण्ड के निकरा ग्राम उपरैली मंझिला में मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:12 PM (IST)
निकरा कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी लगाने की दी गई जानकारी
निकरा कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी लगाने की दी गई जानकारी

संसू, कौआकोल : निकरा परियोजना के तहत संचालित प्रखण्ड के निकरा ग्राम उपरैली मंझिला में मंगलवार को सब्जी के नर्सरी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वावधान में किसानों को सब्जी उत्पादन की खेती करने पर जोर देते हुए केवीके के वरीय वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि इससे किसान आय का सृजन कर सकते हैं। साथ ही इससे पोषण स्तर में वृद्धि भी किया जा सकता है। इस अवसर पर किसानों के बीच टमाटर,बैगन एवं मिर्च के उन्नत किस्म के पौधों का भी वितरण किया गया। मौके पर वैज्ञानिक डॉ. जयवंत कुमार सिंह ने किसानों को पौधा संरक्षण एवं रविकांत चौबे ने तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि वैज्ञानिकों ने नर्सरी पौधों को बेहतर ढंग से लगाने एवं कीट व्याधि प्रबंधन की भी विस्तृत जानकारी दी। मौके पर शशिकांत कुमार,रामनिवास प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी