कलेक्ट्रेट में इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। बुधवार को।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 09:23 PM (IST)
कलेक्ट्रेट में इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
कलेक्ट्रेट में इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। बुधवार को डीएम कौशल कुमार ने दीप जलाकर इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से आम लोगों को इवीएम व वीवीपैट के संचालन को लेकर जागरूक किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यहां आकर वीवी पैट में किस तरह से पर्ची निकलती है, किस तरह से इवीएम की नीली बटन के जरिए मतदान दिया जाता है इसके बारे में प्रैक्टिल ज्ञान दिया जाएगा। इससे पहले सृजन आटर्स के बच्चों ने स्वागत गीत गाए। सबीना राज, डॉली शर्मा, शुभ-लक्ष्मी, शंकर कुमार ने संगीत पेश किया। मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, सृजन के निदेशक विजय शंकर पाठक व अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी