अवकाश पर रहे वकील, पसरा रहा सन्नाटा

पटना में आयोजित प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को जिले के सभी अधिवक्ता अवकाश पर रहे। लिहाजा अदालत का काम पूरी तरह ठप रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:23 PM (IST)
अवकाश पर रहे वकील, पसरा रहा सन्नाटा
अवकाश पर रहे वकील, पसरा रहा सन्नाटा

पटना में आयोजित प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को जिले के सभी अधिवक्ता अवकाश पर रहे। लिहाजा अदालत का काम पूरी तरह ठप रहा। अदालत परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि न्यायायिक पदाधिकारी अदालत कक्ष में मौजूद दिखे। उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर राज्य के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पटना में प्रदर्शन किया। इसे सफल बनाने के लिए बिहार बार कांउसिल ने वकीलों को प्रदर्शन की तिथि को अदालती कार्य से अलग रहने का निर्देश जारी किया था। इसी निर्देश का पालन करते हुए जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। इस कारण पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जमानत आवेदन पर भी सुनवाई नही हो सकी। गवाही के लिए अदालत पहुंचे गवाहों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इधर, संघ के महासचिव अजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पटना रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी