बीबीपुरा में लूटपाट के शिकार गरीबों को मुआवजा दे सरकार

भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक शनिवार को होटल कृष्णा पैलेस नवादा में हुई। बैठक में पार्टी के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नवादा के बीबीपुरा की घटना बहुत ही दुखदायी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:09 AM (IST)
बीबीपुरा में लूटपाट के शिकार गरीबों को मुआवजा दे सरकार
बीबीपुरा में लूटपाट के शिकार गरीबों को मुआवजा दे सरकार

भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक शनिवार को होटल कृष्णा पैलेस नवादा में हुई। बैठक में पार्टी के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नवादा के बीबीपुरा की घटना बहुत ही दुखदायी है। गरीब परिवारों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। मानसिक रूप से इन्हें प्रताड़ित किया गया। सरकार से मांग किया कि बीबीपुरा के अनुसूचित जाति परिवारों पर हमला कर जख्मी करने तथा झोपड़ी तोड़ने व घरों में लूटपाट की घटना में शामिल रहे सभी दोषियों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे। साथ ही गरीब परिवारों की लूटी गई संपति के बदले मुआवजा देने की मांग की गई। बीबीपुरा की यह घटना बीते छह अक्टूबर की बताई जाती है। भाकपा माले की ओर से कहा गया कि राज्य में नीतीश कुमार- सुशील मोदी की सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। तथाकथित कानून का राज अलापने वाली सरकार गरीबों को सुरक्षा देने में नाकाम सिद्ध हो रही है। पार्टी की ओर से कहा गया कि बीबीपुरा की घटना के खिलाफ जिला व्यापी सभी प्रखंडों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर खेग्रामस सचिव अजीत कुमार मेहता, सुदामा देवी, भोलाराम, सावित्री देवी, दिलीप कुमार, मेवालाल राजवंशी, मंटु कुमार ,विनय पासवान, सुधीर राजवंशी, मालो देवी, प्रमोद यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

chat bot
आपका साथी