मनमोहक रंगोली बना छात्राओं ने मतदान को किया प्रेरित

- समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम - 28 अक्टूबर को लोगों से वोट देने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मनमोहक रंगोली बना छात्राओं ने मतदान को किया प्रेरित
मनमोहक रंगोली बना छात्राओं ने मतदान को किया प्रेरित

- समाहरणालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

- 28 अक्टूबर को लोगों से वोट देने की अपील

------------------

फोटो-9,10

-----------------

संवाद सहयोगी, नवादा : जिले में विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रमों की होड़ मची है। शिक्षा विभाग से लेकर जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं आदि नित्य कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाई। इसके माध्यम से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण वोटरों की अहम भागीदारी का संदेश दिया गया। छात्राओं ने वोटरों को प्रेरित करने से संबंधित कई रंगोली बनाई। जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सिसवां, ननौरा, समाय, ओढ़नपुर, भदोखरा आदि संकुलों के प्रतिभागी रंगोली कार्यक्रम में शरीक हुए। इसके अलावा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, कन्या इंटर विद्यालय, डायट की प्रशिक्षु छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं और रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। डीपीओ ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले मतदान करें, उसके बाद ही जलपान करें। सभी वोटरों की भागीदारी से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करें। मौके पर श्रवण वर्णवाल, राजू, सुभाष, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी