नल जल योजना को बाधित करने पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

प्रखंड के चौबे पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच पड़िया गांव की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी वार्ड क्रिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:11 AM (IST)
नल जल योजना को बाधित करने  पर थाने में दर्ज कराई शिकायत
नल जल योजना को बाधित करने पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

प्रखंड के चौबे पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच पड़िया गांव की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी, वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव राजकिशोर सिंह ने सिरदला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में नल-जल योजना के कार्य को बाधित करने और रंगदारी मांगने की बात कही गई है। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व वार्ड सदस्य ने गांव के ही आशीष कुमार, सुनील कुमार और दीपक कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बीडीओ ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद इसकी शिकायत एसडीओ से की गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा एसआइ गोविद प्रसाद सिंह को दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और सरकारी योजना का कार्य पुन: चालू करा दिया जाएगा। इधर, योजना बाधित किए जाने से गांव के दो पक्ष में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इधर, सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व से मनरेगा योजना से निर्मित ईट सोलिग को उखाड़ दिए जाने के कारण काम पर रोक लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी