बिजली चोरी में तीन की विरुद्ध प्राथमिकी

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। इस दौरान विद्युत उर्जा का चोरी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST)
बिजली चोरी में तीन की विरुद्ध प्राथमिकी
बिजली चोरी में तीन की विरुद्ध प्राथमिकी

नवाद। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। इस दौरान विद्युत उर्जा का चोरी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया। काशीचक प्रशाखा के कनीय अभियंता ललिता कुमारी, रंगेश कुमार और मिथिलेश कुमार ने छापेमारी की। इस क्रम में क्षेत्र के वाजिदपुर ग्रामीण सजन यादव अपनी गुमटी में टोका फंसा कर चोरी करते पकड़े गए। जिसमें 27 हजार 142 रूपये राजस्व की क्षति का आकलन करते हुए जुर्माना किया गया। वहीं महरथ गांव में सुलैय चौधरी खलिहान में बिजली चोरी कर 3 एचपी का मोटर चलाते पकड़ा गया। जिसके बाद अधिकारियों ने 27 हजार 142 रुपया का जुर्माना लगाया। इसी गांव के जिछा ¨सह के गोशाला में भी टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इन तीनो के विरुद्ध कनीय अभियंता ललिता कुमारी ने शाहपुर ओपी में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी