सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

ग्रामीण आवास सहायक कुमारी शिल्पी वर्णवाल ने सिरदला थाना में कुछ लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST)
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

नवादा। ग्रामीण आवास सहायक कुमारी शिल्पी वर्णवाल ने सिरदला थाना में कुछ लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवास सहायक ने बताया कि बुधवार को आवास लाभुकों के जियो टैंगिग कार्य को लेकर सिरदला पंचायत के फुलवरिया गांव पहुंची थी। इसी बीच गांव की मंजू देवी, बच्चिया देवी, मीना देवी आदि ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज शुरु कर दी। वहीं गांव के बच्चू राम ने आवास के फाइनल सूची से नाम हटा देने का आरोप लगाते हुए घर का फोटो खींचने नहीं दिया। समझाने के बाद भी वे लोग मानने को तैयार नहीं थे। किसी तरह वह गांव से निकल सकी। आवास सहायक ने बीडीओ कुमुद रंजन से इसकी शिकायत की। फिर उनके अनुशंसा पर सिरदला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया। इधर, थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी