हत्या के मामले में 18 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, 7 गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य व रामपुर गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद की सो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:11 AM (IST)
हत्या के मामले में 18 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, 7 गिरफ्तार
हत्या के मामले में 18 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, 7 गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य व रामपुर गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद की सोमवार को हुई हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में 18 लोगों को आरोपित बनाया गया है। मृतक के भाई अरविद सिंह के आवेदन पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के लिखित आवेदन के आलोक में 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 7 आरोपितों में से गिरिराज प्रसाद, संदीप कुमार, रंजीत यादव, दिनेश प्रसाद, शंभू प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद और कुलेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उन सभी की भी गिरफ्तारी जल्द होगी।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है। बताते चलें कि सोमवार की देर शाम रामपुर गांव में उपेंद्र प्रसाद के सब्जी के खेत में दिनेश प्रसाद का मवेशी चला गया था और सब्जी के पौधे को खा लिया था। इसी विवाद को लेकर दोनों तरफ से मारपीट की घटना हो गई जिसमें उपेंद्र की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी