समारोहपूर्वक प्रधान शिक्षक की विदाई

नवादा। नारदीगजं प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ओड़ो के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह को समारोह

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 09:01 PM (IST)
समारोहपूर्वक प्रधान शिक्षक की विदाई

नवादा। नारदीगजं प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ओड़ो के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह को समारोह पूर्वक सोमवार को विदायी दी गई। वे सोमवार को सेवानिवृत हो गये। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने पुष्पमाला के साथ अंग वस्त्र समेत अन्य सामाग्री देकर भावभीनी विदायी दी। वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य श्री¨सह ने अल्प समय में ही कुशल प्रबंधक व प्रशासक के रूप में विद्यालय के विकास में अहम भूमिका का निर्वहन किया। प्राचार्य श्री¨सह ने कहा कि अल्प समय में विद्यालय में कई कार्यो को पूरा नहीं कर सका, जिसका मुझे खेद है। विद्यालय विकास से संबंधित मेरे द्वारा छोड़ी गई लालसा को पूरा करने के लिए उपस्थित शिक्षकों से अनुरोध किया। मौके पर संकुल समन्वयक जयराम प्रसाद, वरीय शिक्षक शरणदेव प्रसाद ¨सह, श्रीनिवास, साधूशरण प्रसाद ¨सह, कांति सिन्हा, संजुला कुमारी, अहिल्या देवी, मंजू सिन्हा, संजू सिन्हा, सुनीता वर्मा, शेखर ¨सह, मंटुन कुमार समेत अन्य लोगों ने उनके कार्यों की सराहना की।

-----------------

खाद की कालावाजारी पर रोक लगाने की मांग

संसू, नारदीगंज (नवादा) : प्रखंड में यूरिया खाद की घोर किल्लत है। जिससे किसानों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि खाद विक्रेताओं द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद ¨सह ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग डीएम से की है। ।

chat bot
आपका साथी