डाकघर में चार दिनों से लिक फेल, लेन-देन ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की मुहिम को केन्द्र सरकार के अधीन ही कार्य करने वाला ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 12:09 AM (IST)
डाकघर में चार दिनों से लिक फेल, लेन-देन ठप
डाकघर में चार दिनों से लिक फेल, लेन-देन ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की मुहिम को केन्द्र सरकार के अधीन ही कार्य करने वाला डाक विभाग पलीता लगा रहा है। डाकघर रजौली में चार दिनों से लगातार लिक फेल रहने से लेन-देन ठप है। इसके चलते आम लोगों व अभिकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिक फेल रहने की वजह से ग्राहकों को बिना जमा-निकासी किए गए बगैर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डाकघर कर्मियों के अनुसार यहां सिर्फ बीएसएनल की इंटरनेट सुविधा है। इंटरनेट सुविधा फिलहाल बंद है। इस कारण डाकघर में होने वाले सभी तरह के काम-काज ठप है। वहां पर सिर्फ स्पीड पोस्ट सहित एक जगह से दूसरे जगह तक भेजे जाने वाले पत्राचार को छोड़कर अन्य काम नहीं हो रहे हैं।

उपभोक्ताओं का प्रत्येक माह का लाखों रुपये मासिक रेकरिग डिपॉजिट भी नहीं जमा हो पा रहा है। डाकघर में किसी भी तरह का भुगतान या जमा की प्रक्रिया बीएसएनएल के इंटरनेट सिस्टम से होती है। लेकिन यह सिस्टम लगातार चार दिनों से ठप है। हर दो-तीन दिन बाद गड़बड़ी आ जाती है। इस बार तो यहां लगातार कई दिनों से लिक फेल है। इसके चलते उपभोक्ताओं को किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, टीडी डिपॉजिट आदि न तो नया खरीदने पर मिल रहा है और न ही पुराने का भुगतान ही हो रहा है। लिक फेल होने से लोगों का भुगतान नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।डाकघर से पेंशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कत हो रही है। डाकघर में बुधवार को भी कार्य ठप रहा। डाकघर में कई दिनों से रुपये निकालने आ रही संजना सागर ने कहा कि लिक फेल रहने से परेशानी हो रही है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए। शशिभूषण सिंह ने कहा कि आठ से दस किलोमीटर दूर से रोज रुपये निकालने आ रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी