डायवर्सन बह जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी

नवादा-गया पथ पर पाली गांव के समीप तिलैया नदी पर बने डायवर्सन के बह जाने से मंगलवार को भी वाह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 12:00 AM (IST)
डायवर्सन बह जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी
डायवर्सन बह जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी

नवादा-गया पथ पर पाली गांव के समीप तिलैया नदी पर बने डायवर्सन के बह जाने से मंगलवार को भी वाहनों का परिचालन बाधित रहा। लोगों को गया आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दूरदराज से पहुंचे सैलानियों के लिए यह परेशानी का सबब साबित हो रहा है। यात्रियों को मार्ग बदल कर गंतव्य तक सफर करना पड़ रहा है। जिससे अतिरिक्त समय लग रहा है और अधिक राशि भी खर्च हो रही है।

हालांकि वाहन चालकों की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। नदी के दोनों छोर पर वाहन खड़े रहते हैं। नदी के पास पहुंचने के बाद यात्री पुराने जर्जर पुल से पैदल पार कर दूसरी छोर पर खड़े वाहनों के जरिए गंतव्य तक जा रहे हैं। इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है। लेकिन कठिनाईयों को देखते हुए यात्री भी अतिरिक्त भाड़ा देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि डायवर्सन टूटने से आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी