बिजली चोरी कर चला रहे थे मिल,1.5 लाख रुपये जुर्माना

मंगलवार की देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक आटा चक्की मिल पर छापा मारा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:29 AM (IST)
बिजली चोरी कर चला रहे थे मिल,1.5 लाख रुपये जुर्माना
बिजली चोरी कर चला रहे थे मिल,1.5 लाख रुपये जुर्माना

मंगलवार की देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक आटा चक्की मिल पर छापा मारा। इस दौरान चोरी की बिजली से मोटर चलाते पाया गया। फलत: तार व अन्य कई उपकरणों को जब्त कर लिया गया। विभाग के जेई निशा प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बिजली का तार जोड़कर आटा चक्की का मिल चलाया जा रहा है। सूचना को लेकर चमरबीघा गांव में सुरेश प्रसाद के यहां छापेमारी की गई। जहां सुरेश प्रसाद को अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन जोड़कर आटा चक्की चलाते पकड़ा गया। मिल संचालक पर एक लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। साथ ही विद्युत चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। छापेमारी टीम में सिरदला, अकबरपुर के जेई समेत बिजली विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी