पांच ग्राम कचहरी को मिला उपसरपंच

प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राईसेम भवन में सोमवार को पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित पंचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 03:06 AM (IST)
पांच ग्राम कचहरी को मिला उपसरपंच
पांच ग्राम कचहरी को मिला उपसरपंच

नवादा। प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राईसेम भवन में सोमवार को पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित पंचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर पैंगरी, सौर, शाहपुर, ठेरा तथा वरनावां पंचायत के रिक्त कचहरी उपसरपंचों का चुनाव करवा कर उन्हें भी शपथ दिलाई गई। सौर से रामानुज कुमार को उपसरपंच निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि बरनावां से अशोक कुमार तथा पैंगरी से रूबी देवी उपसरपंच चुनी गई। वहीं ठेरा से उषा देवी और शाहपुर ग्राम कचहरी के लिए सुधीर कुमार ¨सह उप सरपंच निर्वाचित घोषित हुए। शाहपुर पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने सुधीर कुमार को उपसरपंच चुने जाने पर बधाई दिया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रभारी बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, जेएसएस तथा अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

चार ग्राम कचहरी में उपसरपंच निर्वाचित

संसू, नवादा : सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को चार ग्राम कचहरी में उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ¨सह की देखरेख में चुनाव कराया गया। उन्होंने बताया कि केना में संजू देवी, भदोखरा में अंजू देवी, समाय में रवि कुमार व ननौरा ग्राम कचहरी में गौरी देवी उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी