डीएम ने गंगाजल उद्भव योजना का किया औचक निरीक्षण

नवादा नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार की दोपहर में बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी गंगाजल उद्धभव योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:03 AM (IST)
डीएम ने गंगाजल उद्भव योजना का किया औचक निरीक्षण
डीएम ने गंगाजल उद्भव योजना का किया औचक निरीक्षण

नवादा : नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने गुरुवार की दोपहर में बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी गंगाजल उद्धभव योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। तपती दोपहरी में डीएम ने अधिकारियों की टीम के साथ जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके नारदीगंज प्रखंड के मोतना•ो गांव पहुंचकर योजना का निरीक्षण किया। डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना का क्रियान्वयन जनहित में जल्द चाह रहे हैं 7 जिसके लिए सभी अधिकारियों को दिन रात एक कर काम करने की जरूरत है 7 उन्होंने कहा कि हर हाल में समय सीमा के भीतर इस योजना का काम गुणवता पूर्ण तरीके से पूरा करें ताकि जनहित में ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ दिया जा सके। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ नवादा के एसडीओ उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे।

जेल की बुनियादी सुविधाओं को रखें दुरुस्त : जिलाधिकारी यश पाल मीणा और एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने गुरुवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल की बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की। जिसमें पाई गई कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। तकरीबन 45 मिनट तक मंडल कारा में रहकर बुनियादी जरुरतों की जानकारी हासिल की और संबंधित विभाग को उसे पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने मंडल कारा में समुचित साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में शौचालय की कमी पाई गई। डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जेल के अंदर वाकिग पाथ बनाने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को परिसर में हाईमास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब चापाकल का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बंदियों को जेल मैन्युअल का लाभ दिलाएं। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जेल की सुरक्षा आदि बिदुओं पर भी चर्चा की गई। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय, बीडीओ कुमार शैलेंद्र समेत संबंधितों विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी