वोटर कार्ड बनवाने व वोट देने के लिए दीदीयों ने किया जागरूक

संस नवादा अटल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 10:39 PM (IST)
वोटर कार्ड बनवाने व वोट देने के लिए दीदीयों ने  किया 
जागरूक
वोटर कार्ड बनवाने व वोट देने के लिए दीदीयों ने किया जागरूक

फोटो-7,8,9

--------------

संस, नवादा : अटल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में शुक्रवार को मतदान करने एवं मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अटल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ माखर अकबरपुर के अंतर्गत 35 ग्राम संगठन की दीदीयां इकट्ठा हुईं। सभी दिनों दीदियों ने यह प्रण लिया कि वोटरों को जागरूक करेंगी। अपने-अपने गांव में जाकर बीएलओ से मिलकर ग्राम संगठन से जुड़ी उन महिलाओं, जिनका वोटर आइडी नहीं बना है। उन महिलाओं से आवेदन जमा कराएंगी। बिना डरे, बिना लालच के निष्पक्ष अपना मतदान करेंगी। साथ ही इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगी। इस पूरे कार्यक्रम में जीविका समुदायिक समन्वयक मधु भास्कर, माधुरी, प्रशिक्षण पदाधिकारी आदित्य सिन्हा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में मेंहदी लगाओ, संकल्प सभा आदि का आयोजन किया गया।

----------------

खिलाड़ियों ने भी चलाया अभियान

- हरिश्चन्द्र स्टेडियम स्थित खेल भवन के समीप खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। विभाग के ललन प्रसाद के नेतृत्व में रंजीत, रोहित, गुंजन, गुड्डू, राजीव, काजल, विनीता, सीमा, खुशबू आदि खिलाड़ियों ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी