पिटाई में जख्मी युवक की मौत, नौ आरोपित

जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मांगोडीह गांव में मोबाइल चोरी करने के मामले में रविवार को जिन दो युवकों की पिटाई की गई थी उसमें एक की मौत हो गई। घटना के बावत मृतक शिवम के भाई द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें नौ लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 09:19 PM (IST)
पिटाई में जख्मी युवक की मौत, नौ आरोपित
पिटाई में जख्मी युवक की मौत, नौ आरोपित

जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मांगोडीह गांव में मोबाइल चोरी करने के मामले में रविवार को जिन दो युवकों की पिटाई की गई थी उसमें एक की मौत हो गई। घटना के बावत मृतक शिवम के भाई द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें नौ लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बता दें कि मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों शिवम कुमार और रोहित कुमार की पिटाई की गई थी। जिसमें शिवम के सिर में गहरा चोट लगा था। जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली से डॉक्टरों ने वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी रेफर किया था। जहां सोमवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में तनाव बना हुआ है। युवक की मौत की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी दल बल के साथ गांव पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मृतक के भाई मनोज कुमार ने लिखित आवेदन देकर हाथोचक गढपर के रामअवतार राजवंशी, लक्ष्मण राजवंशी, भारत राजवंशी, बाला राजवंशी, भूखन मुसहर, कारू तुरिया, लखन तुरिया, दिनेश राजवंशी और रमन राजवंशी के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक के भाई ने बताया कि रविवार को हाथोचक के गढ़पर शिवम गया था। कुछ देर बाद ही वहां पर बैठे सभी लोगों ने उसपर पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। शिवम बार-बार कहता रहा कि उसने मोबाइल नहीं चुराया है, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसी दौरान उसकी पिटाई की गई और सिर पर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया गया था। जिससे उसका सिर पूरी तरह से फट चुका था। उसके साथ रहे चचेरे रोहित कुमार भी बीचबचाव में घायल हो गया था। अभी रोहित की स्थिति ठीक है। पुलिस मृतक के भाई के फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के स्वजनों को सौंप दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी