पईन में डूबने से दो किशोरियों की मौत, दो को बचाया गया

थाना क्षेत्र के चौबे पंचायत की सिधौल गांव स्थित हड़खादिया नाला के पईन में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 10:46 PM (IST)
पईन में डूबने से दो किशोरियों की मौत, दो को बचाया गया
पईन में डूबने से दो किशोरियों की मौत, दो को बचाया गया

थाना क्षेत्र के चौबे पंचायत की सिधौल गांव स्थित हड़खादिया नाला के पईन में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया। हालांकि ग्रामीणों अथवा परिजनों द्वारा घटना की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई।

बताया जाता है कि गांव की चार किशोरियां बर्तन मांजने नाला के पास गई थी। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में कुछ बर्तन बह गया। बर्तन को पकड़ने के चक्कर में एक के बाद एक किशोरी नाला के गहरे पानी में डूब गई। सूचना के बाद ग्रामीण किशोरियों के बचाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद सभी को निकाला गया। लेकिन 12 वर्षीया शोभा कुमारी पिता आनंदी यादव, 11 वर्षीया सिपी कुमारी पिता आनंदी प्रसाद यादव की मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीया सुलेखा कुमारी पिता स्व. अर्जुन प्रसाद यादव एवं अन्य की भी हालत नाजुक बताई गई है। दोनों को इलाज के लिए लौंद बाजार के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस बावत सिरदला के सीओ ठुईयां उरांव ने बताया कि दो किशोरियों की मौत होने की सूचना मिली है। परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार अपने स्तर से कर दिया है। ग्रामीण अथवा परिजन के स्तर से औपचारिक सूचना प्रशासन को नहीं दी गई है। बता दें कि जिले में सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में हुई तेज बारिश के बाद नदी-नाला में आए उफान से अबतक करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी