पेज 3: विजय जुलूस पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विजय जुलूस पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:08 AM (IST)
पेज 3: विजय जुलूस पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पेज 3: विजय जुलूस पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के चितरकोली पैक्स से अध्यक्ष का चुनाव जीते रविद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव के जुलूस पर हुए पथराव के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घायन 10 वर्षीय किशोर विकास कुमार की मां उषा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में अर्जुन प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, लल्लू कुमार, सुनील यादव, सनोज यादव, अरूण यादव, नंदलाल यादव के साथ अकबरपुर थाना क्षेत्र के बखारी गांव निवासी पीएम उर्फ राजेश यादव आदि को आरोपित किया गया है।

महिला ने दिए आवदेन में कहा है कि 10 दिसंबर की शाम प्रमुख प्रतिनिधि सह नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रविद्र यादव की जीत के उपलक्ष्य पर जुलूस की शक्ल में आयोजित जनता मिलन समारोह में अपने लड़के विकास कुमार के साथ शामिल थी। जैसे ही सुनील यादव के घर के पास जुलूस पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाए गोपालपुर निवासी अर्जुन प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, लल्लू कुमार, सुनील यादव, सनोज यादव, अरूण यादव, नंदलाल यादव के साथ अकबरपुर थाना क्षेत्र के बखारी गांव निवासी पीएम उर्फ राजेश यादव आदि ने अपने घर के छत से ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में मेरा लड़का विकास कुमार के सिर पर गहरी चोटें आई। उसका सिर फट गया। उसके बाद भी अर्जुन प्रसाद के द्वारा अपने साथियों के सहयोग से लोगों पर ईंट पत्थर फेंके जा रहे थे। जिससे अफरा-तफरी माहौल उत्पन्न हो गया। इस पत्थरबाजी में बोधि यादव, दिलीप सिंह, मंटू कुमार को भी गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि जीत के जश्न में पत्थरबाजी की घटना को लेकर आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पराजित होने वाले प्रत्याशी कामेश्वर यादव के समर्थकों द्वारा हमला किया गया था।

chat bot
आपका साथी