डीडीसी ने किया मतदान केंद्रों का सत्यापन

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को गो¨वदपुर विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:33 PM (IST)
डीडीसी ने किया मतदान केंद्रों का सत्यापन
डीडीसी ने किया मतदान केंद्रों का सत्यापन

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को गो¨वदपुर विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी एमएस कैसर सुलतान ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का सत्यापन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय दरावां एवं मध्य विद्यालय कौआकोल स्थित विद्यालय भवन में बनाए गए मतदान केन्द्रों का डीडीसी ने जायजा लिया। बता दें कि इन दोनों भवनों में तीन-तीन बूथ बनाए गए हैं। दूसरी ओर प्रखंड के सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी सह कौआकोल सीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सरौनी, देवनगढ़ तथा सोखोदेवरा पंचायत की कई बूथों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर भवन, रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली सहित कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर जरूरी आवश्यकताओं को चिन्हित किया। मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार समेत संबंधित बूथों के बीएलओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी