एक सप्ताह के भीतर लंबित आवास का निर्माण कराएं पूर्ण

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बडीओ व पर्वेक्षकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:55 PM (IST)
एक सप्ताह के भीतर लंबित आवास का निर्माण कराएं पूर्ण
एक सप्ताह के भीतर लंबित आवास का निर्माण कराएं पूर्ण

नवादा। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बडीओ व पर्वेक्षकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने को लेकर रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने आवश्यक बैठक की। बैठक में वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 के चयनित सभी आवास का भौतिक सत्यापन कर लंबित आवास को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने को लेकर प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। प्रखंड के उपरडीह पंचायत की शाहपुर गांव में एसडीओ ने खुद से आवास की जांच की। जहां मिथलेश मांझी की पत्नी रीना देवी के नाम पर आवंटित आवास का सत्यापन किया। जिसमें आवास निर्माणाधीन पाया गया। लाभुक से पूछे जाने पर बताया कि द्वितीय किश्त की राशि मिली है, तृतीय किश्त की राशि नहीं मिलने के कारण ढ़लाई पूर्ण नहीं किया जा सका है। एसडीओ ने बीडीओ एवं आवास एकाउंटेंट को लाभुक के खाता पर राशि भेजने का निर्देश दिया है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि दो वर्षो में कुल 2145 आवास की स्वीकृति दिया गया। जिसमें 1132 लाभुक को द्वितीय एवं 1013 लाभुक को तृतीय किश्त की राशि का भुगतान किया का चुका है। ऐसे में प्रखंड के पन्द्रह पंचायत में मात्र 119 आवास अपूर्ण है। जिसे एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत के नोडल अधिकारी और आवास सहायक को दिया गया। दीपावली के दिन नए प्रधानमंत्री आवास में दीपक जलाने को लेकर उच्च अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में आवास का निर्माण पूर्ण कराने की मुहिम छेड़ी गई है। मौके पर सीओ ठुईया उरांव, अमरदीप चौधरी, प्रणय कुमार रंजन, अमर रजक, अशोक कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी