अकबरपुर थाने में पिता ने आवेदन दे पुत्री की प्राण रक्षा की लगाई गुहार

नरहट थाना अतर्गत पाली कला गांव के निवासी त्रिलोकी यादव ने अकबरपुर थाने में आवेदन देकर पुत्री कमली देवी के साथ मारपीट व प्रताड़ित कर घर में बंद रखने से संबंधित शिकायत दर्ज करा उसकी प्राण रक्षा की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 09:32 PM (IST)
अकबरपुर थाने में पिता ने आवेदन दे पुत्री की प्राण रक्षा की लगाई गुहार
अकबरपुर थाने में पिता ने आवेदन दे पुत्री की प्राण रक्षा की लगाई गुहार

नरहट थाना अतर्गत पाली कला गांव के निवासी त्रिलोकी यादव ने अकबरपुर थाने में आवेदन देकर पुत्री कमली देवी के साथ मारपीट व प्रताड़ित कर घर में बंद रखने से संबंधित शिकायत दर्ज करा उसकी प्राण रक्षा की गुहार लगाई है। पिता ने बताया कि वे अपनी पुत्री की शादी 10 वर्ष पूर्व अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी सकलदेव यादव के पुत्र संटू कुमार के साथ हिदू रीति रिवाज के साथ किया था। दुरागमन के पश्चात छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने बराबर झगड़ा तकरार और मारपीट किया करता है। जिसके कारण उनकी पुत्री, पति, सांस और घर के अन्य परिवार सदस्यों के साथ काफी उब चुकी है। 17 मई को उसके साथ बुरी तरह पिटाई की गई और एक कमरे में बंद कर दिया गया। आरोप है कि शराब के नशे में पति उसके साथ प्रतिदिन मारपीट किया करता है और ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित किया करते है। गुरुवार को मोबाइल पर पीडि़ता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर उसका भाई और पिता फतेहपुर पहुंचा तो घटना सही पाया गया। ससुराल वाले उनकी पुत्री को एक कमरे में बंद कर बंधक बनाए हुए था। घटना की सूचना गांव वालों को दी गयी। गांव वाले आकर दरवाजा खुलवाया। तब परिजनों को घटना की विस्तृत जानकारी दी गयी। जब पिता ने पुत्री को ससुराल से विदाई करने को कहा गया तो ससुराल वाले भड़क उठे और लड़की के पिता और भाई को मारने के लिए दौड़ पड़े। इस संबंध में घटना के पूर्व भी गांव में पंचायत किया गया था। जिसका फैसला का उल्लंघन ससुराल वालों ने कर दिया। पीडि़ता के पिता ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने घटना की जांच कर करवाई करने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी