छह माह से सेंट्रल बैंक का एटीएम बंद , उपभोक्ता परेशान

- शहर में सेंट्रल बैंक का है तीन एटीएम ---------------------- फोटो-7 -------------------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:57 PM (IST)
छह माह से सेंट्रल बैंक का एटीएम बंद , उपभोक्ता परेशान
छह माह से सेंट्रल बैंक का एटीएम बंद , उपभोक्ता परेशान

- शहर में सेंट्रल बैंक का है तीन एटीएम

----------------------

फोटो-7

---------------------

जागरण संवाददाता,नवादा: सेंट्रल बैंक की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शहर में तीन एटीएम लगाया है। लेकिन छह माह से बैंक का तीनों एटीएम बंद पडा़ है। इसके कारण उपभोक्ताओं को रूपये की निकासी करने में काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि सेंट्रल बैंक की ओर से शहर के विजय बाजार, केएलएस कॉलेज व ओढ़नपुर में एटीएम लगाया गया था। 12 फरवरी 2020 को विजय बाजार स्थित लगे एटीएम को चोरों ने तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बैंक के उच्च अधिकारी के निर्देश पर 13 फरवरी से एटीएम को बंद कर दिया गया। जो आज तक बंद पड़ा है। इसके अलावा अन्य एटीएम को भी बंद कर दिया गया था। एटीएम के बंद रहने से उपभोक्ताओं को रूपये की निकासी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को रूपये की निकासी करने पहुंचे उपभोक्ता नीरज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि सेंट्रल बैंक में मेरा खाता है। साथ ही एटीएम भी है। लेकिन कई दिनों से रुपये की निकासी के लिए एटीएम का चक्कर लगा रहा हूं। दूसरे बैंक के एटीएम से रूपये की निकासी करने में चार्ज देना पड़ता है। इस संबंध में सेंट्रल बैंक के प्रभारी मैनेजर हेमंतोष सरकार ने बताया कि एटीएम खराब रहने के कारण बंद पड़ा है। एटीएम खराब रहने की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है। सभी एटीएम को जल्द चालू कराया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी