शार्ट सर्किट से लगी आग

कौआकोल : कौआकोल में भाडें के मकान में रह रहे सरौनी निवासी शंभू प्रसाद के आवास में

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:55 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग

कौआकोल : कौआकोल में भाडें के मकान में रह रहे सरौनी निवासी शंभू प्रसाद के आवास में गुरूवार को शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण हजारों मूल्य का समान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अन्यथा आग से काफी नुकसान पहुंच सकता था। जले हुए समानों का मूल्य 50 हजार रुपये के आस पास बताया जाता है।

-------------------------------

कौआकोल में शिक्षा व्यवस्था चौपट

कौआकोल : कौआकोल के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में शिक्षा का स्तर पूरी तरह से चौपट होकर रह गया है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक बेलगाम हो गए हैं। जिसका प्रभाव छात्रों पर पड़ रहा है। स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि विद्यालय समय पर न तो खुलते हैं और न ही समय पर बंद होते हैं। जब मन हुआ तो विद्यालय खोला गया और जब मन हुआ तो बंद हो गया। यहां तक कि शिक्षक भी नियमित ढंग से विद्यालय नहीं आते हैं। जिससे छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इसी तरह कुछ माध्यमिक विद्यालयों की भी स्थिति है। जिससे आम लोगों में व्यवस्था के प्रति काफी असंतोस व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी