केजी रेलखंड पर एक जोड़ी ट्रेन रही रद, यात्री परेशान

केजी रेलखंड पर परिचालित एक जोड़ी ट्रेन को विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को रद कर दी गई। ट्रेन रद कर दिए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 12:00 AM (IST)
केजी रेलखंड पर एक जोड़ी  ट्रेन रही रद, यात्री परेशान
केजी रेलखंड पर एक जोड़ी ट्रेन रही रद, यात्री परेशान

केजी रेलखंड पर परिचालित एक जोड़ी ट्रेन को विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को रद कर दी गई। ट्रेन रद कर दिए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। नवादा स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए यात्री ट्रेन के इंतजार में घंटों बैठे रहें। नवादा स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी ने बताया कि सोमवार को करौता पतनेर स्टेशन के पास 63317 मेमू ट्रेन के आगे की बोगी बेपटरी हो गई थी। जिसके कारण दिनभर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा बेपटरी हुई बोगी को ट्रैक पर लाने में दिनभर लग गया। देर शाम ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। परिचालन बाधित रहने की वजह से ट्रेनों का निर्धारित समय बिगड़ गई। जिसके कारण हावड़ा-गया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से पहुंची। इसके अलावा गया-रामपुरहाट पैसेंजर व किउल-गया पैसेंजर करीब दो घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेनों को समय से परिचालित कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा 63317 मेमू किउल-गया पैसेंजर व 53627 गया-किउल पैसेंजर को रद कर दिया गया है। बुधवार से रद ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से होगी। ट्रेन रद रहने से यात्री को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यात्री अपने परिवार के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे।

chat bot
आपका साथी