मुआवजा को लेकर लगाया गया शिविर

राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 को फोरलेन बनाने के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान को लेकर गुरुवार को प्रखंड के बारत पंचायत की बैजनाथपुर गुमटी पर शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:55 PM (IST)
मुआवजा को लेकर लगाया गया शिविर
मुआवजा को लेकर लगाया गया शिविर

राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 को फोरलेन बनाने के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान को लेकर गुरुवार को प्रखंड के बारत पंचायत की बैजनाथपुर गुमटी पर शिविर लगाया गया। शिविर का संचालन रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने किया। उन्होंने बताया कि फोरलेन के लिए अधिकृत जमीन का थ्रीडी गजट में छूटे प्लॉट को चिन्हित करने के लिए शिविर आयोजित की गई है। गजट में छूटे प्लॉट को चिन्हित कर भूस्वामी को नोटिस देकर बुलाया जाएगा। संबंधित किसानों की जमीन का मुआवजा को लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैजनाथपुर में जीरो वैलेंस पर खाता खुलवाया जाएगा। उक्त खाते में मुआवजा भू-अर्जन पदाधिकारी नवादा द्वारा नियमानुसार भेजा जाएगा। एसडीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी किसान इस शिविर में वंचित नहीं रहें, नहीं तो बाद में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों को रसीद कटवाने की व्यवस्था भी शिविर में किया गया था। इस दौरान अनेक लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। मौके पर अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, प्रखंड प्रमुख प्रेमचंद कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैजनाथपुर शाखा प्रबंधक विकास कुमार, मुखिया कन्हैया कुमार बादल, राजस्व कर्मचारी अजित सिंह, लखन प्रसाद यादव, नवीन सिंह, बबलू सिंह, संजय यादव सहित संबंधित कर्मचारी एवं दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी