प्रखंड प्रभारी ने नल जल योजना के कार्य का किया निरीक्षण

फोटो- 15 संसू सिरदला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 11:19 PM (IST)
प्रखंड प्रभारी ने नल जल योजना  के कार्य का किया निरीक्षण
प्रखंड प्रभारी ने नल जल योजना के कार्य का किया निरीक्षण

नवादा । डीएम यशपाल मीण के निर्देश पर रजौली के भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह सिरदला प्रखंड प्रभारी विमल कुमार सिंह ने शुक्रवार को उपरडीह पंचायत में नल जल योजना, पक्की नली गली योजना एवं प्रधान मंत्री आवास योजना की स्थलीय जांच की। इस दौरान पंचायत भटबीघा वार्ड 10, 11, केंदुआ गांव में वार्ड 3 एवं वार्ड 5 के नल जल योजना एवं पक्की नली गली योजना की स्थलीय जांच की गई। लोहिया स्वच्छता मिशन के द्वारा निर्मित शौचालय एवं प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा भी की। पंचायत क्षेत्र में कई प्रधानमंत्री आवास योजना अधूरा रहने पर आवास सहायक श्याम किशोर को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया। नल जल और पक्की नली गली योजना पटल ठीक ठाक मिलने के बाद योजना पणजी की जांच गहनता पूर्वक किया। इस दौरान योजना पंजी को और बेहतर तरीके से संधारण करने का निर्देश पंचायत सचिव एवम बीपीआरओ को दिया। मौके पर पंचायत मुखिया मंजू देवी, पंचायत सचिव अखलेश कुमार सिंह, समाज सेवी बिनोद कुमार, उप मुखिया शमसाद आलम, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मो अरसद, कनीय अभियंता बिनोद कुमार सिंह, मनरेगा जेई रमेश कुमार वर्मा, पी आर एस राजीव कुमार, समाजसेवी विष्णुदेव राम, समेत दर्जनों पंचायत के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी