बाल-विवाह पर बेटा ने बाप को पंचायत में घसीटा

नवादा। नबालिग बेटे की शादी पर अड़े पिता को अंतत: अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। बेटे की शिक

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 02:48 AM (IST)
बाल-विवाह पर बेटा ने बाप को पंचायत में घसीटा

नवादा। नबालिग बेटे की शादी पर अड़े पिता को अंतत: अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। बेटे की शिकायत पर बुलाई गई पंचायत में पिता इस बात पर राजी हुए कि बालिग होने के बाद ही अब शादी होगी। मामला दिलचस्प है।

बताया जाता है कि ढोढ़ा गांव के राजेन्द्र चौधरी अपने दूसरे बेटे लगभग 12 वर्षीय रामवृक्ष चौधरी का विवाह के लिए रिश्ते ढूंढने लगे थे। पुत्र शादी को तैयार नहीं था। इसकी जानकारी नवादा में रहकर पढ़ाई कर रहे बड़े बेटे रणवीर चौधरी को मिली। उसने पिता के समक्ष इस विवाह का विरोध किया। रणवीर का कहना था कि हम भी पढे़गें और इसे भी पढ़ाएगें। लेकिन पिता मान नहीं रहे थे। बेटों ने शिकायत डीएम से लेकर बीडीओ और पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों तक की। बार-बार की शिकायतों से पदाधिकारी भी परेशान होने लगे। और अन्तत: बीडीओ रवि जी ने वहां की सरपंच माला देवी को ग्राम कचहरी में एक पंचायत लगाने की सलाह दी। रविवार को ग्राम कचहरी लगी। कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित हुए। पंचायत प्रारंभ हुई तो पिता और पुत्र ने बारी-बारी से अपना पक्ष रखा। फिर प्रारंभ हुई पंचायत की मंत्रणा। इस दौरान बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में वहां मौजूद बीडीओ ने कई किस्से पिता व ग्राीमणों को सुनाया। इसका असर हुआ कि पिता की सोंच में बदलाव आया और पंचों का फैसला आने के पूर्व ही पिता ने ही कह दिया कि अब इसकी शादी बालिग होने के बाद ही होगी। पिता के सोंच में आए बदलाव व सुनाए निर्णय का उपस्थित जनों ने स्वागत किया। बुद्विजीवियों ने अशिक्षा का हवाला देकर शिक्षा की जीत को बताया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी,जेपीएस गौरव कुमार,प्रखंड समन्यवय्क पंकज कुमार,सरपंच माली देवी,पूर्व सरपंच शंम्भु रावत सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी