एटीएम क्लोनिग कर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बैंक खाते से राशि उड़ाने का फ्रॉड बड़े पैमाने पर हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:17 AM (IST)
एटीएम क्लोनिग कर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार
एटीएम क्लोनिग कर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बैंक खाते से राशि उड़ाने का फ्रॉड बड़े पैमाने पर हो रहा है। लोगों की गाढ़ी कमाई को बैंक खाता हैकर्स, तथा एटीम का क्लोनिग करने में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के युवा महारथ हासिल किए है। इसी कड़ी में कोरमा गांव निवासी विकास कुमार ने अपने एसबीआई बैंक खाते से एटीएम फ्रॉड के माध्यम से 26 हजार उड़ा लेने का मामला दर्ज करवाया है।

ठगी का शिकार हुआ युवक वारिसलीगंज थाना को दिए आवेदन में कहा है कि अपना खाता से 01 जून को वारिसलीगंज स्थित एटीएम से 20 हजार रुपया निकाला था। उन्होंने आशंका जताया कि शायद उक्त समय को ही एटीएम में उपस्थित जालसाजो के द्वारा किसी प्रकार मेरे एटीएम का क्लोन बना लिया गया है। बाद में 02 और 03 जून को नवादा के एक एटीएम से कुल 26 हजार रुपये की निकासी कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि पैसा निकालने के बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया। बाद बैंक पहुंच कर इसकी जानकारी दी। जहां बैंक प्रबंधक ने थाना में मुकदमा दर्ज कराने को कहा। बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र समेत पड़ोसी नालंदा जिले के दर्जनों छोटे बड़े गांवों में साइबर अपराध पैर जमा चुका है। इस धंधे से कम उम्र के सैकड़ों युवा कीमती व लग्जरी वाहनों का स्वामी बन चुका है।

chat bot
आपका साथी