मतदाता सूची में बढ़ाएं ¨लगानुपात : एसडीएम

विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 03:05 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 03:05 AM (IST)
मतदाता सूची में बढ़ाएं ¨लगानुपात : एसडीएम
मतदाता सूची में बढ़ाएं ¨लगानुपात : एसडीएम

नवादा। विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची में महिला ¨लगानुपात बढ़ाने पर जोर दिया। एसडीएम ने कहा कि अभी नवादा विस में ¨लगानुपात 924 है। हालांकि पहले के मुकाबले इसमें काफी सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी काफी सुधार की गुंजाइश है और ¨लगानुपात 939 तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बीएलओ के रुप में काम कर रही आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं का नाम सूची में जोड़ें। शिक्षक बीएलओ भी ¨लगानुपात को लक्ष्य तक पहुंचाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में जाकर यह सुनिश्चित कराएं कि बीएलओ सही ढंग से काम करें। वहीं विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि सभी पात्र महादलित, दलित व कमजोर वर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। एसडीएम ने दो टूक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर बीएलओ के साथ ही पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने पर नारदीगंज सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई। एसडीएम ने बताया कि 14 व 21 अक्टूबर को सभी बूथों पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सभी बीएलओ को आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहना है। उन्होंने बताया कि विशेष शिविर में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने सहित अन्य आवश्यक आवेदन जमा लिए जाएंगे। पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष शिविर में क्षेत्रों का भ्रमण करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित हों। मौके पर सदर बीडीओ प्रभाकर ¨सह सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी