चुनावी कार्यों में बरती कोताही तो होगी कार्रवाई : डीईओ

- 22 अक्टूबर तक बिजली रैंप शौचालय की व्यवस्था का निर्देश - जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
चुनावी कार्यों में बरती कोताही तो होगी कार्रवाई : डीईओ
चुनावी कार्यों में बरती कोताही तो होगी कार्रवाई : डीईओ

- 22 अक्टूबर तक बिजली, रैंप, शौचालय की व्यवस्था का निर्देश

- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अधिकारी व कर्मियों को दिए कई निर्देश

-----------------

फोटो-19

----------------

संवाद सहयोगी, नवादा : मध्याह्न भोजन योजना के कार्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है, वहां आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करें। तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर 22 अक्टूबर तक हर हाल में बिजली, शौचालय, रैंप की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सभी बीईओ व बीआरपी को निर्देश देते हुए कहा कि बड़े साइज के डस्टबीन की खरीदारी करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में यदि ये सारी सुविधाएं नहीं मिली तो कार्रवाई तय है। डीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि वैसे सीआरसीसी को चिन्हित करें, जो चुनावी कार्यों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वैसे सीआरसीसी को हटाते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर समग्र शिक्षा के डीपीओ जमाल मुस्तफा सहित सभी बीईओ, प्रखंड साधनसेवी, बीआरपी एमडीएम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी