अभाविप ने डीईओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीईअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 02:42 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 02:42 PM (IST)
अभाविप ने डीईओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
अभाविप ने डीईओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिले में इंटर के छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन का नेतृत्व नगर मंत्री शिवनारायण कुमार ने किया। परिषद कार्यालय से जुलूस निकाला गया, शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन के बाद डीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केएलएस कॉलेज प्रशासन की सुस्ती के कारण इंटर के छात्रों को पंजीयन पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस तरह की परेशानी जिले के अन्य विद्यालयों में भी है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। वहीं इंटर काउंसिल ने पंजीयन शुल्क में काफी इजाफा किया है। मांग पत्र के माध्यम से इंटर के तमाम छात्रों को पंजीयन उपलब्ध कराने, पंजीयन शुल्क में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई। मौके पर ¨प्रस यादव, रोहित बिहारी, रवि कुमार, संतोष कुमार, राकेश यादव, नीतीश, विक्रम, राहुल, सौरभ, स्पर्श, विशु, समर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी