शराब के नशे में धुत 40 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात्रि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर तैनात सभी अधिकारी और जवान झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की सघन तलाशी कर रहे थे।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Nov 2022 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 03 Nov 2022 11:34 PM (IST)
शराब के नशे में धुत 40 शराबी गिरफ्तार
नवादा जिले की रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने 40 शराबी और एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रजौली (नवादा) : चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की देर रात्रि झारखंड की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोककर तलाशी ली। यात्रियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जांच के क्रम में 40 लोग शराब पीए हुए पाए गए। राजा डीलक्स बस से 25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात्रि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर तैनात सभी अधिकारी और जवान झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की सघन तलाशी कर रहे थे।

इसी क्रम में शराब के नशे में धुत 40 शराबी और कोलकाता से पटना जा रही राजा डीलक्स बस से ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल का 25 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के छपरा जिले के यादवपुर गांव के कमलेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। शराब धंधेबाज और शराबी मिलाकर कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। जांच के मौके पर उत्पाद विभाग के एएसआई नागेश कुमार सहित उत्पाद विभाग के दर्जनों सिपाही मौके पर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी