7760 रसोई गैस उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

नवादा। जिले के 7760 घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी राशि से वंचित कर दिया गया है। ऐसे लोग

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 08:22 PM (IST)
7760 रसोई गैस उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी

नवादा। जिले के 7760 घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी राशि से वंचित कर दिया गया है। ऐसे लोगों को खुले बाजार में निर्धारित मूल्य 742 रुपये अदा करने के बाद उन्हें 14 किलो वाला गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। हालाकि अब वे जितनी गैस सिलेंडर चाहें लेने के लिये स्वतंत्र होंगे वह भी अपने घर पर। ऐसा डीबीटीएल योजना के तहत फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून के समाप्त होने के बाद किया गया है। हालाकि ऐसे उपभोक्ताओं ने लिखित तौर पर कम्पनी को सब्सिडी न लेने की घोषणा भी नहीं की है न ही उनके सही पतों का सत्यापन ही कम्पनी ने कराया है। बावजूद उन्हें गैस उपलब्ध लेने से रोका नहीं गया है। पूर्व की भाति वे बाजार मूल्य पर गैस की खरीदारी कर सकेंगे।

कम्पनियों ने पहले 31 दिसम्बर 14, फिर 31 मार्च 15 व उसके बाद 30 जून 15 तक हर हाल में उपभोक्ताओं को डीबीटीएल फार्म भरकर कंपनियों के पास जमा कराने की सुविधा उपलब्ध करायी थी। इस क्रम में जिले के 71 हजार 500 गैस उपभोक्ताओं ने कम्पनियों के माध्यम से अपना डीबीटीएल फार्म जमा कराया लेकिन 7760 उपभोक्ताओं ने कोई रुचि नहीं दिखायी। ऐसे में उन उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी राशि से वंचित किये जाने की घोषणा की गयी है। हालाकि बहुत सारे ऐसे उपभोक्ता भी हैं। जिन्होंने डीबीटीएल फार्म तो जमा कराया है लेकिन उनके खाते में अबतक सब्सिडी के एक रुपये भी नहीं आये हैं तथा वे अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। इनकी संख्या सैकड़ों में है।

-कहा कितने हैं गैस उपभोक्ता:

नवादा गैस कम्पनी 19255, राजश्री गैस कम्पनी 20500, गणपति एचपी गैस कम्पनी 2088, माधुरी श्री भारत गैस 16518, अनार इंडेन गैस 2278, जिले में अन्य गैस एजेंसिया 12734 कुल 71,323।

वंचित किये गये उपभोक्ता

नवादा गैस कम्पनी 2445, राजश्री एचपी गैस 900, गणपति गैस एजेंसी 175, माधुरी श्री भारत गैस 1799, अनार इंडेन गैस 218, अन्य गैस एजेंसिया 2210 कुल 7760।

chat bot
आपका साथी