अभिषेक बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

नवादा । प्रखंड के आदर्श प्राथमिक विद्यायल कुंजैला में गुरूवार को बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 09:58 PM (IST)
अभिषेक बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

नवादा । प्रखंड के आदर्श प्राथमिक विद्यायल कुंजैला में गुरूवार को बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला के देखरेख में आयोजित बाल संसद के चुनाव में पंचम वर्ग के अभिषेक कुमार को प्रधानमंत्री व सावित्री कुमारी को उप प्रधानमंत्री चुना गया। इसके अलावा शिक्षा मंत्री निशा कुमारी को व उपमंत्री सुभाष कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री सोनाली कुमारी व उपमंत्री गणेश कुमार, सास्कृतिक एवं खेल मंत्री नीतीश कुमार व उपमंत्री सेजल कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री साहिल राज व उपमंत्री रीतू कुमारी, कृषि एवं जलमंत्री पंकज कुमार व उपमंत्री अंकिता भारती को बनाया गया है। वहीं शिक्षक प्रमोद दयाल को बाल संसद के संयोजक बनाया गया है। मौके पर शिक्षक भारती सिन्हा, सुरेन्द्र राउत, श्याम राज वर्मा एवं रूपम कुमारी के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव के अलावा कई सदस्य भी उपस्थित थे। संसद के गठन के बाद चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र राउत के द्वारा सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

chat bot
आपका साथी