वृद्ध की हत्या में तीन नामजद

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज (नवादा): बुधवार की देर शाम सकरी नदी के दरियापुर बालू घाट पर एक वृद्ध चरवाहे

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 08:38 PM (IST)
वृद्ध की हत्या में तीन नामजद

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज (नवादा): बुधवार की देर शाम सकरी नदी के दरियापुर बालू घाट पर एक वृद्ध चरवाहे की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पास के ही दौलतपुर गाव के तीन लोगों को नामजद किया गया है। तीनों नामजद बालू घाट का मुंशी है। प्राथमिकी मृतक के पौत्र व दरियापुर ग्रामीण छोटू चौधरी के आवेदन पर दर्ज हुई। आवेदन में छोटू ने कहा है कि मेरे दादा रामो चौधरी उर्फ रामचन्द्र चौधरी 70 वर्ष बालू घाट की ओर मवेशी चराने गए थे। तभी कार्यरत मुंशी अर्जुन सिंह, गुलटुस तथा गब्बर सिंह सभी दौलतपुर ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर लाश को गढ्ढे में फेंक दिया। इस दौरान शोर सुन कर जब मेरे चाचा सुधीर चौधरी 45 वहा पहुंचे तो तीनों अभियुक्तों ने उन्हें भी पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और सभी भाग निकले।

इसके पूर्व मृतक के समर्थकों व ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-खराठ पथ को दरियापुर पुल के पूर्वी छोर के पास जाम कर दिया। सूचना उपरान्त पहुंचे बीडीओ दीपक कुमार कौशिक, थानाध्यक्ष रघुनाथ सिंह तथा डा. राकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। गंभीर रूप से घायल मृतक के पुत्र सुधीर को ईलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपए देने का आश्वासन दिया। जबकि मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी।

chat bot
आपका साथी