पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। वरीय नागरिक संघ

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 10:51 AM (IST)
पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, नवादा :

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई। वरीय नागरिक संघ कार्यालय में बापू की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एसएन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि बापू के पवित्र संदेश सत्य-अहिंसा और ग्राम स्वराज के सपनों को लोग भूल गये हैं। उनके उपदेश और विचारधारा में दीमक लग गया है। आजादी के 67 वर्ष बाद भी बापू के मूल सिद्धांत की जगह आज हिंसा, उग्रवाद, नक्सलवाद जीवन का आधार बन गया है। समय के साथ बदली व्यवस्था में बुनियादी समस्या अधर में है, जो चिंता का विषय है। इससे पूर्व उपस्थित बुजुर्गो ने बापू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही रघुपति राघव राजा राम का गायन किया। मौके पर ई. धनेश्वर यादव, बच्चू सिंह, सरयुग प्रसाद सिंह, रामशरण सिंह, ब्रहमदेव शर्मा, सुरेंद्र झा, गोपाल शरण, कार्यानंद शर्मा, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई ने कांग्रेस जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। अध्यक्षता एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नंदन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बापू के आदर्शो पर चल कर देश का समुचित विकास संभव है। मौके पर सतीश कुमार, पंकज पांडेय, अजीत कुमार, कुन्दन कुमार, मोनू, जहांगीर, अमजद, फारुक, इसलाम, सरफराज, सुनील कुमार बिहारी आदि उपस्थित थे।

-----

-बापू को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र,नरहट (नवादा): वरीय नागरिक संघ एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान,हिसुआ में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाधी का शहादत दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता श्याम किशोर सिंह ने की। अपने संबोधन में ललित किशोर शर्मा ने कहा कि बापू सत्य तथा अहिंसा के पुजारी थे। इस मौके पर सच्चिदा नंद पाण्डेय,राम चन्द्र प्रसाद,राधा रमण शर्मा,राजेन्द्र प्रसाद,उपेन्द्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

----

-राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मनी

संवाद सूत्र, कौआकोल(नवादा): ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा में राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की 68 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी। इस अवसर पर आश्रम वासियों ने स्व. गाधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर संस्था के प्रधान मंत्री अरविन्द कुमार, सुचिता तिर्की, डा. भारत भूषण शर्मा, धीरेन्द्र

कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्यवयक एस.के.मिश्र, कल्पना सिन्हा,नीलम कुमारी, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी