जनता दरबार में डीएम ने निबटाये कई मामले

संवाद सूत्र, नवादा : समाहरणालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम ललन जी ने जनता दरबा

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 08:10 PM (IST)
जनता दरबार में डीएम ने निबटाये कई मामले

संवाद सूत्र, नवादा :

समाहरणालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम ललन जी ने जनता दरबार लगाया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने डीएम से मिल कर अपनी मांगों के समर्थन में गुहार लगायी। उनके समक्ष 115 मामले आये। जिसमें कई मामलों का आन स्पाट निष्पादन किया गया।

रोह प्रखंड के देवनाग गांव की निरो देवी ने डीएम को आवेदन देकर भूमि की बंदोबस्ती कराने की मांग की। अकबरपुर के मंहथ नेपाल बक्स दास ने कुछ लोगों पर संगत मठ की जमीन को बेच दिये जाने की शिकायत की। इस शिकायत पर डीएम ने इसे सदर अंचल अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अकबरपुर प्रखंड के सुर्यपुरा गांव कामेश्वर राजवंशी, उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, बबीता देवी, कमला देवी आदि ने भूमिहीन एवं आवासहीन महादलित परिवारों के नाम से अनावाद बिहार सरकार के भूमि को आवास के लिए बन्दोबस्ती पर पर्चा निर्गत कराने की मांग की। मेसकौर प्रखंड के चकबारा गांव निवासी रामबालक चौहान ने डीएम से कहा कि सरसतिया देवी को पक्का का मकान है, बावजूद इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है। डीएम ने एसडीसी मेसकौर को इसकी जांच का रिपोर्ट देने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास, दाखिल खारिज, बिजली बिल, सेवान्त लाभ, छात्रवृति, अतिक्त्रमण, ऋण माफी, पेंशन योजना आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। मौके पर एडीएम महर्षि राम, डीडीसी रामेश्वर सिंह, डीईओ एहतेशाम हुसैन, सदर एसडीएम राजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी बलबन्त बहादुर पाण्डेय, वरीय उपसमाहत्र्ता मंजुषा चन्द्रा सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी