यूएसए के रिसर्च मैनेजर ने आरटीपीएस कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, पकरीबरावां (नवादा): यूएसए के हावर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च मैनेजर एंडिस ददस्तन एवं दिल्ल

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 08:47 PM (IST)
यूएसए के रिसर्च मैनेजर ने आरटीपीएस कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, पकरीबरावां (नवादा): यूएसए के हावर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च मैनेजर एंडिस ददस्तन एवं दिल्ली के रिसर्च एसोसिएशन के नीतेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय अवस्थित आरटीपीएस के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने आने वाले लाभुकों से पूछताछ कर जानकारी ली। इसके साथ ही आरटीपीएस कर्मियों से भी जानकारी का आदान-प्रदान किया। समीक्षा करने आई टीम के लोगों ने कर्मियों को कई सुझाव दिया। इसके साथ ही प्रमाण पत्र पर कर्मचारियों के द्वारा जो सत्यापन किया जाता है उसे उक्त पते पर जाकर ही सत्यापन करने को कहा, ताकि सही पता चल सके की आय,आवासीय, जाति क्या है। वहीं कर्मियों ने सुधार के कई टिप्स क्रमश: निर्गत सर्टिफिकेट फोटोयुक्त निकले, ओबीसी प्रमाण पत्र पुरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड हो, आय अंक के साथ-साथ शब्द में भी लिखा हो। सीओ की अनुपस्थिति में डिजिटल हस्ताक्षर मान्य हो, कर्मियों की कमी आदि तरह के सुधार की मांग की। इस बाबत टीम ने इस सुधार को लेकर प्रधान सचिव के समक्ष रखे जाने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिक सहायक मनीष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में दो जिले के मात्र दो प्रखंड के समीक्षा के लिये ही चयनित किया गया था। पहला जिला नालंदा तथा दूसरा जिला नवादा के पकरीबरावां को चयनित किया गया था। टीम के सदस्यों ने आरटीपीएस कर्मियों के कार्य को काफी सराहनीय बताया।

इस मौके पर जिला आईटी मैनेजर दयानन्द ठाकुर, प्रखंड कार्यपालक सहायक शशि कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी