विलाप यात्रा कर रहे नीतीश : प्रेमरंजन

जागरण संवाददाता, नवादा : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा नहीं विलाप यात्रा कर रहे हैं

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:01 AM (IST)
विलाप यात्रा कर रहे नीतीश : प्रेमरंजन

जागरण संवाददाता, नवादा :

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा नहीं विलाप यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद उन्हें कार्यकर्ताओं की याद आई है। उक्त बातें मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कही। संपर्क यात्रा में भाषण के दौरान नमो का आडियो टेप सुनाये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में नीतीश इस प्रकार से टेप सुनाते तो उस समय उनकी पार्टी की और दुर्गति हो जाती। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अपने बजट को भी सही से खर्च नहीं कर रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में बजट का 22 हजार करोड़ रुपये सरेंडर हो गये। केंद्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार बिहार पर विशेष ध्यान दे रही है। राशि के अभाव में बाढ़ में बंद एनटीपीसी के कार्य को शुरू कराया गया। गंगा ब्रिज के लिए 225 करोड़ रुपये दिये गये हैं। देश में दो टेक्सटाइट कलस्टर में एक भागलपुर में बनाये जाने की योजना है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार, केदार सिंह, नवीन केसरी, राजेश कुमार श्री, सतीश कुमार सिन्हा, प्रताप रंजन, अर्जुन राम, रंजय कुमार, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, रितेश चौरसिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी