उपद्रवियों ने दुकान में मचाया उत्पात

संवाद सूत्र, हिसुआ (नवादा): बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के राजगीर रोड स्थित आलू कारोबारी दिलीप बर्णव

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:04 AM (IST)
उपद्रवियों ने दुकान में मचाया उत्पात

संवाद सूत्र, हिसुआ (नवादा): बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के राजगीर रोड स्थित आलू कारोबारी दिलीप बर्णवाल के दुकान में 40-50 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया। दुकान में रहे सामानों को इधर-उधर फेंक दिया और कारोबारी के साथ ही उनके परिजनों की पिटाई भी कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे रियाजउद्दीन एवं कारोबारी के घर की महिलाओं को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा। एक तरफ छठ घाट पर श्रद्धालु भक्त भगवान सूर्य की पूजा-अराधना में लगे थे तो ठीक उसी समय उपद्रवियों का तांडव आलू विक्रेता दिलीप वर्णवाल के दुकान एवं घर पर हो रहा था।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी मुकेश कुमार ने 30 किलो आलू की खरीददारी की। बाद में आलू के सड़ा होने की शिकायत दुकानदार से की। तब दुकानदार ने आलू बदल दिया। कुछ देर के बाद बेलदारी गांव से 40-50 की संख्या में रहे ग्रामीण दुकान पर आ धमके और दुकान का सामान फेंकने लगे। विरोध किया तो दुकानदार एवं उसके परिवार को पीटने लगा। बीच बचाव करने पहुंचे पास के रेजायउद्दीन को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। तांडव के बाद सभी उपद्रवी भूलन बिगहा गांव में विष्णु यादव के घर पर चढ़ कर भी गाली--गलौज एवं मारपीट किया। जख्मी संजय वर्णवाल, सोनू कुमार, दिलीप बर्णवाल एवं रेयाज उद्दीन का प्रा. स्वा. केन्द्र में इलाज हुआ। चिन्ताजनक स्थिति में रेयाजउद्दीन को सघन चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया। दिलीप बर्णवाल एवं शंकर कुमार के बयान पर अनुज कुमार, मुकेश कुमार, राजकरण यादव, श्रवण यादव, विपिन कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार सहित 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उपद्रवियों की धर पकड़ के लिए छापामारी आरंभ की है।

chat bot
आपका साथी