शहर में अपराध नियंत्रण को पैंथर मोबाइल तैनात

जागरण संवाददाता, नवादा : शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:49 AM (IST)
शहर में अपराध नियंत्रण को पैंथर मोबाइल तैनात

जागरण संवाददाता, नवादा :

शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गश्ती दलों को सशक्त करने के साथ ही पैंथर मोबाइल की सात टीमें तैनात की गई है। चार खुरी नदी के उतर यानि मुख्य शहर और तीन दक्षिण यानि पार नवादा के इलाके में सतत गश्ती करेंगे। एसपी डा. परवेज अख्तर ने बताया कि कमांडो की विशेष ट्रेनिंग ले रखे जवानों को ही पैंथर मोबाइल में शामिल किया गया है। ये जवान बाइक से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते रहेंगे। एक बाइक पर दो जवान होंगे। जवानों के पास एके 47 और पिस्टल उपलब्ध रहेगा। सभी पैंथर वायरलेस सेट से लैस होंगे। ताकि किसी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान तत्काल हो सके। एसपी के अनुसार पैंथर टीम के जवान किसी भी प्रकार की उग्रवादी व आपराधिक घटनाओं से निपटने में सक्षम हैं। पैंथर मोबाइल के जवानों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण के साथ ही सूचना संग्रह की जवाबदेही भी दी गई है। एसपी डा. अख्तर ने बताया कि पैंथर मोबाइल के जवानों को शहरी क्षेत्र में भ्रमण के साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर ठहर कर हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। शहर के व्यवसायियों व बुद्धिजीवियों से सतत संपर्क में रहने को कहा गया है। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान करने को कहा गया है। ताकि जरुरत पड़ने पर संपर्क साधा जाय। बैंक व एटीएम में आने-जाने लोगों पर नजर रखने का कहा गया है। युवाओं व संदिग्ध लोगों पर नजर रखा जाएगा। बगैर नंबर की बाइक या कोई अन्य गाड़ी मिलने पर उसे तत्काल थाना के हवाले करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि चार पैंथर मोबाइल गश्ती भगत सिंह चौक, प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, न्यू एरिया, गोंदापुर, कलाली रोड, मुस्लिम रोड, लाल चौक, सोनार पट्टी रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड आदि इलाकों की निगरानी करेंगे। वहीं तीन पैंथर मोबाइल गश्ती पार नवादा पुल पर, बुंदेलखंड, मस्तानगंज, बाइपास, नेमदारगंज आदि इलाकों में गश्ती करेगी। इसके अलावा सूरज पेट्रोल पंप से लेकर मस्तानगंज पेट्रोल पंप तक विशेष गश्ती दल को लगाया गया है। वहीं शहर में भी पैंथर जवानों के अलावा थाना की पुलिस गश्ती करेगी।

chat bot
आपका साथी