युवक की हत्या मामले में पत्‍‌नी समेत तीन नामजद

संवाद सहयोगी, नवादा : आमतौर पर युवती के सुंदर नहीं रहने पर पति द्वारा पत्‍‌नी की हत्या करने का मामला

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:04 AM (IST)
युवक की हत्या मामले में पत्‍‌नी समेत तीन नामजद

संवाद सहयोगी, नवादा : आमतौर पर युवती के सुंदर नहीं रहने पर पति द्वारा पत्‍‌नी की हत्या करने का मामला सुर्खियों में रहता है। इस बार मामला ही कुछ उल्टा है। सिरदला थाना क्षेत्र के गुलाबनगर गांव में मंगलवार की देर शाम युवक की हुई हत्या में अभियुक्त बनी पत्‍‌नी पर यह आरोप है कि पति उसके लायक ही नहीं था। मृतक के पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में पत्‍‌नी,श्वसुर व सास को नामजद अभियुक्त बनाया है। वैसे पुलिस के लिए हत्या अबूझ पहेली बनी हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि झारखंड राज्य गिरीडीह जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के बरियावर ग्रामीण चुरामन यादव के पुत्र बिरेन्द्र यादव की शादी सिरदला थाना क्षेत्र के गुलावनगर गांव के अनिल यादव की पुत्री निलम उर्फ सलोनी के साथ हुई थी। सुंदरता में वह पति से आगे थी। पति से छुटकारा पाने के लिये वह हमेशा अपने ससुराल से भागकर नैहर आ जाया करती थी। लेकिन पति भी साथ छोड़ने को तैयार नहीं था। रविवार को जब वह ससुराल से बगैर किसी को बताये नैहर आयी तो पति भी तुलसीदास की तरह पति भी पीछे से आ धमका। सलोनी व उसके घर वालों को उसका आना अच्छा नहीं लगा। मंगलवार की देर शाम उसका शव पुलिस बरामद की। बुधवार को पहुंचे मृतक के पिता ने पत्‍‌नी,श्वसुर व सास सुनैना देवी की मिलीभगत से हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी। थानाध्यक्ष ने शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पिता को अंतिम संस्कार के लिये सौंपा है। पुलिस कार्रवाई आरंभ करने के पूर्व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी