दोहरे अपहरण में पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

संवाद सूत्र, नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव के अपहृत दो युवकों की बरामदगी घटना के पांच

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:01 AM (IST)
दोहरे अपहरण में पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली

संवाद सूत्र, नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव के अपहृत दो युवकों की बरामदगी घटना के पांच दिनों बाद भी नहीं हो सकी है। पुलिस के हाथ अबतक खाली है। अपहृतों की बरामदगी नहीं होने से परिजनों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की निगाहें दरवाजे पर टिकी है कि कब उनका धनंजय व अमरजीत अपराधियों की चंगुल से सकुशल घर लौट आये। उनके लौट आने की आस में परिजनों की आंखें पथरा गई हैं। वैसे पुलिस अपराधी गिरोह का पहचान कर लिये जाने का दावा कर रही है। एसपी डा. परवेज अख्तर के मुताबिक अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी जारी है। संजय हत्याकांड के शूटर गिरफ्तार पंकज से भी पुलिस को कई जानकारी मिली है। जिसके आधार पर छापामारी हो रही है। लेकिन यह देखने वाली बात होगी पुलिस कब तक अपहृतों को सकुशल बरामद करा पाती है। इधर, घटना के कई दिन गुजर जाने के बाद अब ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लगा है।

------------------

एमडीएम कर्मियों ने डीएम-एसपी से की मुलाकात

नवादा : जिले के एमडीएम कर्मियों ने अपहृत एमडीएम कर्मी अमरजीत की सकुशल बरामदगी को लेकर सोमवार को डीएम व एसपी से मुलाकात की। एमडीएम कर्मियों ने पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। कर्मी सुधीर कुमार, आलोक कुमार, सुशील कुमार, अखिलेश कुमार, शंकर कुमार, विजय शंकर कुमार, आलोक कुमार चंचल आदि ने डीएम-एसपी को ज्ञापन सौंप कर अपहृत धनंजय को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि घटना से सभी एमडीएम कर्मी दहशत में हैं। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी