दो भागों में बंटी नगर पूजा समिति

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 01:07 AM (IST)
दो भागों में बंटी नगर पूजा समिति

संवाद सूत्र, नवादा :

इस वर्ष एक बार फिर नगर पूजा समिति दो भागों में बंट गई है। दो अलग-अलग स्थानों पर बैठक कर नगर पूजा समिति का गठन किया गया। एक ओर नगर के स्टेशन रोड स्थित श्रीदुर्गा महावीर मंदिर में रविवार को शहर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें नगर पूजा समिति का गठन किया गया। बैठक में हरिकृपाल को नगर पूजा समिति का संयोजक, प्रदीप कुमार को सह संयोजक, साधु सिंह और आरपी साहु को संरक्षक बनाया गया। इनके अलावा रामस्वरुप प्रसाद को पूजा समिति का अध्यक्ष, अंबिका प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष, राजन नायक को सचिव, श्यामदेव कुमार को उपाध्यक्ष, आशीष कुमार को कोषाध्यक्ष, विश्वास कुमार विशु को संयुक्त सचिव, अरुण कुमार केसरी को समन्वयक व अंशु कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने शांति पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया। साथ ही जिला प्रशासन के साथ बैठक कर पूजा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अगली बैठक 18 सितंबर को राम नगर स्थित सुर-असुर दुर्गा पूजा समिति की परिसर में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विनोद पांडेय, पवन कुमार, मनोज कुमार, शेखर कुमार, रामानंद सिन्हा, कुंदन कुमार, संतोष कुमार वर्मा, मुरारी प्रसाद, राजकुमार गुप्ता आदि ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर रामजानकी ठाकुरवाड़ी में आयोजित बैठक में जितेंद्र प्रताप जीतू को नगर पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं पप्पू मालाकार को सचिव, कैलाश विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष व राजकुमार गुप्ता को संरक्षक बनाया गया। मौके पर जितेंद्र पांडेय, अशोक साव, अंबिका साव, अजय सिंह, रामस्वरुप यादव, छोटू सिंह, विहिप के नगर अध्यक्ष शंकर भगत, बबलू, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी