तीन दिनों तक चले उद्भव प्रशिक्षण समाप्त

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST)
तीन दिनों तक चले उद्भव प्रशिक्षण समाप्त

संवाद सूत्र,मेसकौर (नवादा): उद्भव प्रशिक्षण के चौथे व पाचवे बैच का समापन शनिवार को हुआ। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009,गुणवता शिक्षा, गुणवता शिक्षा के 20 सूचक से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में वर्ग तृतीय, चर्तुथ व पाचवी कक्षा के बच्चों को भाषा, गणित, अंग्रेजी व पर्यावरण में बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने की विधि, गतिविध आधारित शिक्षा तथा टीएलएम, शिक्षक साथी का अधिक से अधिक उपयोग के बारे में बताया गया। समापन के अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रजीत राणा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक जितनी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त किये हैं इसका लाभ बच्चों को जरूर दें। बच्चों के बीच इस प्रकार का माहौल बनाये बच्चे विद्यालय आने के लिये लालायित रहें।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आयें और समय से विद्यालय छोड़ें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड साधन सेवी महेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार, रविन्द्र चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी